इमरान कुरैशी को 'सितारा-ए-इम्तिआज़' अवॉर्ड

दुनिया के तमाम प्रमुख कला केंद्रों के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई में कई मौकों पर समूह प्रदर्शनियों व एकल प्रदर्शनियों में अपना काम प्रदर्शित कर चुके पाकिस्तानी चित्रकार इमरान कुरैशी को पाकिस्तान के प्रतिष्ठित 'सितारा-ए-इम्तिआज़' अवॉर्ड से नवाज़ा गया है । पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी ने उन्हें अवॉर्ड दिया । दो वर्ष पहले, वर्ष 2018 में दिल्ली में आयोजित इंडिया ऑर्ट फेयर में एक पूरा बूथ उनके काम से सुसज्जित था, जिसे देखने का सुअवसर मुझे भी मिला था । इमरान को पाकिस्तान में मिनियेचर कला परंपरा को पुनर्जीवन देने का श्रेय दिया जाता है । उनके काम में प्राचीनता और आधुनिकता, परंपरा और समकालीनता, धार्मिकता और धर्मनिरपेक्षता के बीच संवाद के भाव जिस सहजता व प्रखरता से अभिव्यक्ति पाते महसूस होते हैं, वह कल्पनाशील सृजनात्मकता की नई उड़ानों से परिचित करवाते हैं । बड़े आकार और पृष्ठभूमि में किए गए इंस्टॉलेशंस में उन्होंने अभिनव प्रयोग किए हैं । माध्यम और विषयों को लेकर इमरान का चौकन्नापन तथा प्रयोगशीलता चकित करने वाली है । दिल्ली व मुंबई की कई नितांत निजी ऑर्ट गैलरीज के अलावा त्रिवेणी कला संगम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर तथा नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न ऑर्ट जैसे दिल्ली के लोकप्रिय कला केंद्रों में भी इमरान कुरैशी का काम प्रदर्शित हो चुका है ।

Comments

Popular posts from this blog

बेरूत में पोर्ट पर अमोनियम नाइट्रेट के एक गोदाम में हुए धमाके ने सिर्फ बेरूत के ही नहीं, बल्कि मध्य-पूर्व देशों के भी कला जगत को भी भारी नुकसान पहुँचाया है

कला बाजार में जोरदार सफलता पाने वाले जितिश कल्लट तथा उनके जैसे कामयाब कलाकारों की कलाप्रेमियों के बीच वैसी पहचान और प्रतिष्ठा आखिर नहीं बन पाई है, जैसी पहचान व प्रतिष्ठा उनके पूर्ववर्ती कलाकारों को मिली है