नज़र ऑर्ट गैलरी बंद हुई !

एक आयोजन के सिलसिले में बडोदरा की प्रमुख ऑर्ट गैलरी नज़र से संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला कि अभी हाल ही में उसे बंद कर दिया गया है; बताया गया कि हम यदि कुछ दिन पहले संपर्क करते तो गैलरी कुछ दिन और खुली रह जाती । यह जानकार गहरा धक्का लगा । यूँ तो कई ऑर्ट गैलरीज को बंद होते हुए देखा है, लेकिन बडोदरा की नज़र ऑर्ट गैलरी के बंद होने की सूचना ने बड़ा नुकसान होने जैसा अहसास कराया । बडोदरा में हालाँकि बहुत से ऑर्ट सेंटर हैं, जहाँ स्थानीय कला गतिविधियों के साथ-साथ देश-विदेश की समकालीन कला और उसके रुझानों से परिचित होने का मौका मिल जाता है - लेकिन नज़र ऑर्ट गैलरी आसान पहुँच और व्यापक सक्रियता के कारण बाहर से बडोदरा जाने/पहुँचने वाले मेरे जैसे लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र थी । देश के आधुनिक मूर्तिशिल्पियों में एक अलग स्थान रखने वाले नागजी पटेल ने इसकी स्थापना की थी । बडोदरा के ही एक गाँव में जन्मे और बडोदरा के एमएस विश्वविद्यालय से मूर्तिशिल्प की डि...