Posts

Showing posts from August, 2014

जैनुल आबेदिन का जन्मशताब्दी वर्ष

Image
जैनुल आबेदिन का 28 मई 1976 को निधन तो बांग्लादेशी चित्रकार के रूप में हुआ था, लेकिन एक चित्रकार के रूप में दुनिया भर में उनकी पहचान ब्रह्मपुत्र श्रृंखला और अकाल श्रृंखला के चित्रों के रचयिता के चलते ही है - जो 1938 और 1944 के बीच रचे और पहली बार प्रदर्शित हुए थे । ब्रह्मपुत्र श्रृंखला के चित्रों पर उन्हें 1938 में आयोजित हुई अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी में गवर्नर्स गोल्ड मेडल मिला था । उस समय उनकी उम्र करीब 24 वर्ष की थी । इस उपलब्धि ने उन्हें कला में अपना निजी मुहावरा गढ़ने के लिए प्रेरित किया । 1943 के बंगाल के अकाल के वीभत्स दृश्यों को अपने चित्रों का विषय बना कर उन्होंने अपनी कला को सामाजिक चेतना का वाहक बनाने की दिशा में अप्रतिम काम किया । इस काम ने एक कलाकार के रूप में उन्हें दुनिया भर में विशिष्ट पहचान उपलब्ध करवाई । जैनुल आबेदिन ने अपने पूर्ववर्ती और समकालीन कलाकारों से हटकर इस बात को अधिक महत्वपूर्ण माना कि वह जिस कला-परंपरा में काम करें, वह उनकी सामाजिक चेतना का ही हिस्सा हो । लंदन में ऑर्ट स्कूल में दो वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करते हुए उन्होंने लोककला के स्र