Posts

Showing posts from May, 2013

केशव मलिक अवार्ड को प्रायोजित करके सुरेखा सदाना ने दिखाया/बताया है कि कलाकारों की कद्र करना जरूरी है

Image
ऑल इंडिया फाइन ऑर्ट्स एण्ड क्रॉफ्ट्स सोसायटी प्रख्यात कला समीक्षक केशव मलिक के नाम पर एक अवार्ड स्थापित करने जा रही है । सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष परमजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस संबंध में आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं और इस बारे में जल्दी ही आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी । कला क्षेत्र में केशव मलिक के नाम पर यह पहला अवार्ड होगा । केशव मलिक के नाम पर स्थापित होने वाले इस अवार्ड को समकालीन भारतीय कला क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना रहीं युवा चित्रकार सुरेखा सदाना ने प्रायोजित किया है । केशव मलिक की कला संबंधी विद्धता और प्रतिभा, कला क्षेत्र में उनकी सक्रियता और कलाकारों के प्रति उनकी सहृदयता को देख कर सुरेखा सदाना इतना प्रभावित हुईं कि उनके लिए कुछ करने को उत्सुक हुईं । इसी उत्सुकता में केशव मलिक के नाम पर अवार्ड स्थापित करने का आईडिया उन्हें सूझा । अन्य कलाकारों की कला प्रदर्शनियों के उद्घाटन के मौकों पर केशव मलिक को देखने-सुनने-जानने का अवसर यूँ तो सुरेखा सदाना को पिछले कई वर्षों से मिला, लेकिन नजदीक से जानने का...